दोस्तों, अगर आप एक dog lover है या आपको घर बैठे बिज़नस करना है तो आप dog breeding business से शुरुआत कर सकते है।
आज के समय में हर व्यक्ति को डॉग पालना पसंद होता है और अच्छी breed का craze और भी ज्यादा बढ़ गया है।
इंडिया में और कई सारे देश में dogs को pet की तरह पालना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और बड़ी शौख से एकदम इंसानों की तरह dogs को लोग अपने घर पर रखते है।
दोस्तों अगर देखा जाए तो dogs की demand अच्छी खासी है, आप dog breeding business की शुरुआत कर सकते है।
आज आपको dog breeding business से related हर jankari hindi mein प्राप्त होगी।

Table of Contents
dog breeding business की शुरआत किस तरह से की जाए? | running a dog boarding business from home
तो दोस्तों अगर आप पहली बार dogs को पालने जा रहे है तो मेरी मानिये आप एक female डॉग से अपने बिज़नस शुरू करे।
क्यूंकि अक्सर लोग बड़े और कूब सारे dogs पाल लेते है और फिर उन्हें सम्हालना नहीं आता है और उनका बिज़नस नुकसान में चले जाता है।
तो सबसे पहले तो अगर आप एक beginner है तो आप एक female dog से अपना बिज़नस शुरू कर सकते है।
dog breeding business in india शुरू करने के लिए आप एक अच्छी quality की female ख़रीदना होगा।
High-quality female dog | kennel business in india
आप एक high quality female dog को ख़रीदे।
सबसे पहले तो आप जहाँ से भी डॉग खरीद रहे है, आपको एक अच्छे और भरोसेमंध breeder से ही डॉग ख़रीदना है , ताकि वो आपको अच्छी quality का female dog दे।
आपके डॉग की quality अछे होगी तो उसके pups भी high quality के निकालेंगे और mix breed सस्ती होती है मगर जो quality breed होती है वो मेहेंगी होती है।
शुरुआत में आप कोनसा breed का female डॉग ले सकते है? | dog breeding business plan
देखिये वैसे तो ये आपके बजट के ऊपर है मगर आप शुरू में एक labrador या german shepherd breed ले सकते है।
अगर आपने कभी डॉग नही पाला तो आप इन दोनों breed से शुरुआत कर सकते है।
क्यूंकि ये दोनों एकदम family dog (running a dog boarding business from home) है इन्हें सम्हालना उतना कठिन नहीं है।
High Quality Dog लेने के बाद ,
अब जैसे आप एक high quality female डॉग ले लेते है , आपको उसकी Vaccination और एक dog कार्ड बनवाना होता है।
vacination
आप अपने शहर के पशु चिकित्शालय में जाकर डॉग की दवाई , injection , डॉग का कार्ड बनवा सकते है।
उसके बाद आप अपने डॉग को अछे से खिलाये पिलाए , आप दोक्टोरे से डॉग फ़ूड के बारे में पूछ सकते है।
Dog Breeding
देखिये दोस्तों , अगर आपकी female high quality female डॉग है तो आपको high quality male डॉग से ही breed करवाना है , तब भी जा कर आपको pups high quality के मिलेंगे।
breeding
Note – Breeding के समय ये जाच पड़ताल कर ले की male डॉग अच्छे quality breed का है की नही ,वरना आपको quality pups नहीं मिलेंगे फिर।
Female dog pregnancy
आपको Female dog का सबसे ज्यादा ख्याल pregnancy के समय रखना होता है जब female dog labour pain में हो , आपको उस वक़्त उसी साथ रहना है चाहे दिन हो या रात।
pups
जैसे एक एक कर के pups बहर आते है आपको आराम से थोडा गीले कपडे से पोछ कर कर उन्हें रखना है।
pups को special care की जरूरत होती है 45 दिन तक, आपको उनकी special care करनी है।
और अगर अब आपको sell करना है तो आप sell कर सकते है।
dog breeding business कितना फ़ायदा हो सकता है?
आपो एक अच्छा high quality labrador 15 से 20 हज़ार में मिल जायेगा।
फ्रेंड्स , कम वाले 4 हज़ार से 10 हज़ार तक के भी labrador आते है मगर उसकी कोई गारंटी नहीं है की वो अछे quality है की नही।
इसलिए आप एक अच्छा डॉग लाये और एक female डॉग का महीने का 2000 रुपये तक का कहना व रहने का खर्च है, उस हिसाब से 24000 रुपये साल भर का।
अगर female डॉग 6 puppy भी देती है तो आप एक एक puppy को 20000 में sell कर सकते है।
20000 X 6 = 1,20,000 रुपये आपको pups से मिल सकते है।
जिसमे आप female डॉग का साल का खर्च निकल de तो उसकी vacination और खाने का तो 27000 तो आपको कुछ साल भर 93,000 तक का मुनाफा है।
दोस्तों आप जितना अच्छा breed लेंगे,आपको उतना फ़ायदा होगा।
NOTE– एक female डॉग 18 महीने बाद ही माँ बनने के लिए तैयार होती है।
agar busienss bada krna hai to |kennel business plan
अगर आपको बिज़नस बड़ा करना है तो आप और अच्छी quality के female dogs लाये।
आप और अच्छी breed रख सकते है , पर मेरी मानिए तो पहले आप एक से शुरू करे , जैसे जैसे आपको experiance मिलता जायेगा आप आगे बढते जाइये।
license dog | dog kennel business
अगर आपको अपना डॉग बिज़नस को और बड़ा करना है तो आप dog license जरूर ले ले , ये अरीब 5000 रुपये तक बनता है।
Tips | dog breeding business in India
1. आप अच्छा breed ख़रीदे, उसकी अच्छे से care करे , vacination का ख्याल रखे और जिसे भी आप डॉग sell करते है , इमानदारी से sell करे , धोका न करे , जो भी breed है सही सही बताये।
२. अगर आप customers को अच्छा breed देंगे, तो आपका नाम होगा और आगे जिन्हें डॉग चाहिए होगा वो आपके पास ही आएंगे।
3. आप शुरुआत एक से करे और अगर आपको बढ़ाना है तो आप एक ही breed के female dogs और male dogs रख सकते है।
जैसे आप सिर्फ labrador भी रख सकते है , आप 10 female labrador dog के साथ भी अपना बिज़नस को बड़ा कर सकते है।
4. अगर आप एक तरह के high quality dogs रखेंगे तो आपसे एक शहर ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे शहर से लोग ख़रीदने के लिए आ सकते है और दुसरे शहर के shop और pet shop वाले भी आ सकते है।
5. जैसे आप अपना बिज़नस बड़ा करे वैसे आप dogs के लाइट रूम , पंखा , खाना , labour रूम , pregnancy रूम का भी arrangement करे।
यह भी पढ़े –
- chocolate bouquet small business
- saree business kaise kare
- 5 से 10000 तक का बिजनेस
- jute bag business in india
- अचार का बिजनेस
- bag ka business kaise kare
conclusion – dog breeding business
आज आपने सीखा की आप एक female डॉग से कैसे अपने बिज़नस को आगे बढ़ा सकते है तो अगर आपको डॉग बिज़नस करना है तो आप ऊपर दिए गये बिज़नस प्लान के साथ आगे बढ़ सकते है और डॉग बिज़नस शुरू कर सकते है।
[…] आपको नही पता होगा मगर लोग dog के business से भी बहुत पैसे कमा रहे […]
[…] dog breeding business […]
[…] dog breeding business […]
[…] dog breeding business […]