भारत एक ऐसा देश है जहाँ एक त्यौहार ख़त्म नही होता की दुसरे की तैयरी शुरू होने लग जाती है।
इंसान को अगर त्यौहार से थोडा फुर्सत मिल जाए तो शादी, सगाई, हल्दी , reception , सालगिरह ना जाने कितने functions लगे रहते है।
और सारे functions में लडकियां को शौख होता है खूब सुन्दर सी ड्रेस पहनने का , ड्रेस में सबसे पहले आता है लेहेंगा।
अब देखा जाए तो साल भर इतने सारे function होते है , मगर अब हर function के लिए एक नया लेहेंगा ख़रीदना थोडा कठिन है।
आपको तो पता ही होगा की सुन्दर लेहेंगे कितने मेहेंगे आते है।
क्यूंकि लेहेंगा एक ऐसी चीज़ है जो , लडकियां एक बार पेहेनेंगी और फिर अगली बार न जाने कब पहनती है।
क्यूंकि उन्हें हर function में कुछ नया ही पहनना होता है , ऐसे में अगर आप लड़कियों की ये प्रॉब्लम solve कर दे तो लड़कियों को तो फ़ायदा होगा ही साथ ही अथ आपको भी बहुत ज्यादा फ़ायदा होने वाला है।
दोस्तों क्यूँ न आप लेहेंगा rent पर देने का lehenga business करे।
Table of Contents
लेहेंगा rent बिज़नस प्लान
आप लेहेंगे दिल्ली और सूरत से मंगवा सकते है।
और आपको यहाँ उन्हें sell नहीं करना है बल्कि आपको उन्हें 24 घंटे के लिए rent पर देना है।
Note – आप होलसेल से खूबसूरत लेहेंगे खरीद सकते है और उन्हें rent पर दे सकते है।
दोस्तों, आपको बेहद सुन्दर लेहेंगे ख़रीदने है जो देखने में बहुत ही शानदार लगे और आपको customers से advance पेमेंट ले लेनी है।
जैसे अगर आप एक लेहेंगे को 800 रुपये में rent कर रहे है तो आपको उनसे करीब 1200 से 1400 रुपये तक ले लेने है।
जब वे आपका लेहेंगा वापस कर de तो आप उनको 1400 में से 800 रुपये काट कर , बाकी के पैसे दे दे।
lehenga business में किस तरह के लेहेंगे रखे
आप हर तरह के लेहेंगे रखे , शादी विदाई, हल्दी, रोका, reception , function , गरबा ,दुलहन लेहेंगा , party वाला डिज़ाइनर लेहेंगा।
हर तरह का कलेक्शन रखे और आपको इस तरह से अपने लेहेंगे को hanger में सजा देना है , ताकि जो भी customer आये वो लेहेंगे देखे।

उन्हें जो भी लेहेंगा पसंद हो आप उन्हें वो rent पर दे दे।
उनका होने नो , अधार नंबर , घर का पता साड़ी information advance के साथ ले ले।
आपको अपने लेहेंगे कलेक्शन के बारे में लोगों को बताना बहुत जरूरी है
1. ये एक बहुत जरूरी काम है , आपको अपने बिज़नस के बारे में लोगों तक पहुचना बेहद जरूरी है।
जैसे फ्रेंड्स , अगर आप दिल्ली में रहते है , तो आपको दिल्ली के लोगों को बताना बहुत जरूरी है , की आप rent पर लेहेंगे provide करते है।
२. दोस्तों , आप ऑनलाइन ads का जरूर use करे।
3. आपकों facebook ads की मदद लेना है , ताकि ads आपके बताई हुयी लोकेशन पर ही देखे और दिल्ली के लोगों को भी पता चले की आप लेहेंगे rent पर देते है।
4. uthao lehenga business और अपने लेहेंगे से related हर social media पर अपना अकाउंट बना लेना है फेसबुक , instagram , twitter , youtube , whatsapp story का भी इस्तेमाल करे।
और अपने लेहेंगे का कलेक्शन हर social media पर शेयर करे , अपने phone no. के साथ।
5. इससे लोगों को पता चलेगा और लोग आपके लहंगे rent पर लेने आएंगे।
6. आपको rent की quality और सुन्दरता पर ज्यादा ध्यान देना है , आपका लेहेंगा जितना आकर्षक होगा , लोग उसे उतने जल्दी एने को तैयर हो जायेगे।
Investment इन lehenga business
दोस्तों, अगर ये बिज़नस आप घर एक कमरे से शुरू करेंगे तो आपका shop का पैसा यहाँ बच सकता है।
आपका कहाँ कहाँ पैसा लगेगा-
- लेहेंगे ख़रीदने में
- hanger
- cloth stand
- रूम डेकोरेशन – थोड़ी अच्छी lights
- advertising
दोस्तों , आपके ऊपर है , आप लेहेंगे 30,000 के बजट में भी ला सकते है और 50 हज़ार के बजट में।
आप सूरत से लेहेंगे ले सकते है , वहां से आप होलसेल में लेहेंगे लाये , वहां पर 300 रुपये से लेहेंगे शुरू हो जाते है , तो आप कुछ आइटम 300 , 500, 800, 1000 , 1500, 2000 तक के ला सकते है आपको नीचे मेने,
500 रुपये *20 आइटम =10,000 रुपये 800*10=8000 1000*5=5000 1500*15=22,500 300*10=3000 2000*6=12000 |
आप ओने बजट से लेहेंगे ला सकते है , और दोस्तों , आप घर बैठे न मंगवाए , वहां जाए और देखे और ख़रीदे , हो सकता है आपको इससे भी ज्यादा सस्ते लेहेंगे मिले जाये , आप bargain भी कर सकते है।
lehenga business में आपको फ़ायदा कैसे होगा?
देखिये मान लीजिये आपने कोई लेहेंगा 300 रुपये में होलसेल से लिया , अब आपको उसको एक दिन के rent पर देना है आप 500 में rent पर दे दीजिये।
सोचिये ऐसे आपके पास अगर दिन में 15 customer भी आ जाते है तो आपका एक दिन का फ़ायदा 500 * 15 = 7500 रुपये तक का होता है।
और अगर आप होलसेल से 300 रुपये के 10 लेहेंगे भी लये होंगे तो आपको 3000 के ही पड़ेंगे
तो आपको उससे दुगना पैसा तो एक बार में rent करने पर ही मिल जा रहा है।
अगर आप 20 दिन भी हर रोज़ 15 लेहेंगे rent पर देते है , तो आपका फ़ायदा कुछ 1,50,000 तक का फ़ायदा हो सकता है।
lehenga business में किस चीज़ का ध्यान रखे?
1. आपको ध्यान दें है की लहंगे में कुछ खाने का दाग न लगा हो ,लोग अक्सर शादी पार्टी में जाते है और कपड़ों में कुछ गिरा लेते है तो आपको इस चीज़ का ध्यान दें।
२. और अगर ऐसा हो तो आपको उसका charge काट लेना है जो advance आपको customer देता अहि , इसलिए आप पहले से ही customer को terms और condition बता दे।
3. आपको टाइमिंग का बहुत ख्याल रखना है , 24 घटे मतलब 24 घंटे , extra टाइम न होने पाए वरना आप फिर दुरे को लेहेंगे कैसे देंगे।
4. आपको कुछ त्योहारों में , शादी में special प्रमोशन और discount का भी हल्ला बोलना है ताकि लोग आपके पास ज्यादा आये।
यह भी पढ़े
- टिफ़िन सेंटर का बिज़नस
- bike wash business in india
- dog breeding business
- chocolate bouquet small business
- saree business kaise kare
- 5 से 10000 तक का बिजनेस
- jute bag business in india
Conclusion| lehenga ka business
तो दोस्तों , ये एक बहुत ही अलग और हट के lehenga business है , आप होलसेल से लेहेंगे लाये और rent पर दे।
आपका ये बिज़नस दोनों ही शहर में चल जायेगा , छोटे के साथ साथ बड़े शहर में भी।
तो अपने हिसाब से बजट बनाये और लेहेंगे लाये , उनकी ऑनलाइन advertising करे uthao lehenga business और customer को rent पर लेहेंगे दे।
आप ये दोनों विडियो भी देख सकते है और lehenga business के बारे में समझ सकते है की आपको किस तरह का लेहेंगा लाना है।
[…] lehenga business […]